Microtek Inverter & Battery Combo Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं जुलाई के इस महीने में बिजली की समस्या ज्यादा रहती है और ऐसे में आपके घर में काम से कम 7 से 8 साल पुराना इनवर्टर तो होगा जो कि ज्यादा बैटरी बैकअप नहीं दे पता होगा,
लेकिन अब आपके लिए हम ₹4000 से भी कम कीमत में लेकर आ चुके हैं 900VA का इनवर्टर और 100 mAh की बैटरी वाला माइक्रोटिक का इनवर्टर और बैटरी कोंबो अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Microtek Inverter & Battery Combo Full Details
आपको बता दें माइक्रोटिक का इनवर्टर और बैटरी कोंबो काफी सालों से भारतीय गृह काफी ज्यादा खरीदने हैं और यह इनवर्टर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला इनवर्टर है जिसमें आपको 900VA का बड़ा इनवर्टर का सपोर्ट मिल जाता है और इसमें 775 वॉट तक का लोड कैपेसिटी मिल जाता है.
इस इनवर्टर की बैटरी पर 60 महीने तक की वारंटी और इनवर्टर पर 36 महीने तक की वारंटी मिल जाती है और तो और इसकी मदद से आप घर की ज्यादातर अप्लायंसेज को 48 घंटे तक चला सकते हैं इसमें स्मार्ट ओवरलोड डिटेक्शन दीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.
कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें इसकी शुरुआती कीमत वैसे तो ₹10000 से शुरू होती है लेकिन ऑफर्स और डिस्काउंट लगाकर आप इसे मात्र ₹4000 तक की कीमत पर खरीद सकते हैं अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर जाकर इस पर मिलने वाले सभी ऑफर्स को देख सकते हैं.