आ गया Alto का बाप… मात्र ₹2.40 लाख में Bajaj Qute कार हुआ लॉन्च, 55 Km का माइलेज, 2 एयरबैग, इन्फोटेनमेंट सिस्टम

Bajaj Qute Full details: अगर आप भी सस्ते कीमत पर फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं और अपने कर लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो केवल 2.40 लाख रुपए खर्च करके आप ऑटो से भी बेहतर फोर व्हीलर खरीद सकते हैं जो की बाजार में वर्तमान समय में Bajaj Qute के नाम से उपलब्ध है।

इस फोर व्हीलर में यूनिक लुक शानदार इंटीरियर और पावरफुल इंजन तथा परफॉर्मेंस मिलता है चलिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Bajaj Qute

Bajaj Qute के लुक और डिजाइन

सबसे पहले सस्ते कीमत पर आने वाली इस फोर व्हीलर के आकर्षक लुक डिजाइन और इंटीरियर के बारे में जान लेते हैं। इस फोर व्हीलर को काफी अफॉर्डेबल रखा गया है। यही वजह है कि इसमें काफी सिंपल लुक और डिजाइन दिया गया है जो की एक मिनी कार की तरह देखने में लगती है, वही इंटीरियर में हमें शानदार लेदर सीट और मॉडर्न डैशबोर्ड मिल जाएगा।

Read Also: लग्जरी फीचर्स… 36 Km का माइलेज, 6 एयरबैग, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सिर्फ ₹4,000 देकर अभी करें बुक

Bajaj Qute के फीचर्स

Bajaj Qute सेफ्टी और फीचर्स के मामले में भी काफी आधुनिक होने वाली है, आपको बता दे की फोर व्हीलर में फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट, एलईडी बैक लाइट, दमदार ब्रेकिंग सिस्टम, मैन्युअल विंडो, मैन्युअल AC वेंट्स, म्यूजिक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, और दो एयरबैग भी देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj Qute के इंजन और माइलेज

बेहतर पावर और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोर व्हीलर में 216 सीसी का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन 10.53 Bhp की पावर 5500 Rpm पर प्रोड्यूस करता है। वही 16.1 Nm का टॉर्च 4000 Rpm पर देता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा इस फोर व्हीलर में दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिलती हैं।

Bajaj Qute के कीमत

अगर आपके पास काफी कम बजट है और आप कम बजट में ऑटो जैसा फोर व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए Bajaj Qute सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। बात अगर कीमत की करें तो वर्तमान समय में यह फोर व्हीलर 2.40 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है जो की 3.61 लाख तक जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top