Maruti Dezire Full Details: आपको बता दें जुलाई 2025 में भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली और सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ी मारुति कंपनी की मारुति Dezire रही जिसने पिछले महीने इंडस्ट्री को टॉप करने का रिकॉर्ड हासिल किया है,
इसने अन्य कंपनियों की करता और मारुति कंपनी जैसे अर्टिगा और वैगन आर और स्विफ्ट जैसे मॉडलों को पीछे छोड़ा है आपको बता दें जुलाई के महीने में इसकी 20000 से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं और यह टॉप 10 कारों की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर है तो आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Maruti Dezire Full Details
आपको बता दें जुलाई 2025 की बिक्री की रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस रिपोर्ट में आपको बता दें नंबर वन पोजीशन पर मारुति कंपनी की मारुति Dezire फोर व्हीलर गाड़ी है जो की सेडान सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ी रही जिसकी टोटल 20895 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
वही नंबर दो पोजीशन पर Hyundai कंपनी की क्रेटा रही जिसकी टोटल बिक्री 16898 यूनिट्स की हुई है वही नंबर थ्री पोजीशन पर मारुति कंपनी की मारुति अर्टिगा है जो की 7 सीटर सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ी रही जिसकी टोटल सेल्स 16604 यूनिट्स की हुई है.
आपको बता दें मारुति कंपनी की इस सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ी में नया डिजाइन दिया गया है और एग्रेसिव फ्रंट बंपर दिया गया है होरिजेंटल डीआरएलएस के साथ स्टाइलिश एलइडी हैडलाइट्स मिल जाती हैं और कई होरिजेंटल स्लाइड्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फोग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग डिजाइन दिया गया है.
आपको बता दें इसकी चार वेरिएंट मौजूद है एक्स शोरूम प्राइस भी सिर्फ 6.84 लख रुपए से शुरू हो जाती है इसमें आपको अब वह सीएनजी में 35 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है सेफ्टी में 6 एयरबैग फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल जाती है खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर मात्र 85000 डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं बकाया ₹600000 को फाइनेंस करवा कर.