Cruise Mini Portable AC Full Details: क्या आप भी इस जुलाई की गर्मी से परेशान हो चुके हैं और एक ऐसा पोर्टेबल एयर कंडीशनर ऑर्डर करना चाहते हैं जिसकी कीमत कम हो और बिजली की बचत भी हो तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं,
क्रूज कंपनी का एक मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर जो कि आपके रूम को 50 डिग्री से लेकर सीधे 6 डिग्री तक के टेंपरेचर पर ले जाएगा ना तो आपको दीवार पर टांगने की जरूरत होगी और ना ही फाइटिंग करवाने की आप इसे कहीं भी रख सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं इसके बारे में तो आज के इस लेख में जी की जानकारी जरूर पढ़ें.

Cruise Mini Portable AC Full Details
आपको बता दें क्रूज कंपनी का यह मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर 1 तन एयर कूलिंग कैपेसिटी में आता है जो कि आपका 120 स्क्वायर फीट तक के रूम को छुट्टियों में ठंडा कर सकता है अगर आपके रूम का टेंपरेचर 40 डिग्री है तो मात्र 4 से 5 डिग्री तक कर देगा इतनी ठंडी हवा लगेगी.
वही क्रूज कंपनी के इस मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर में फास्ट और कॉलिंग मोड फॉर साइड और आउटलेट डिजिटल टेंपरेचर कंट्रोल और साइलेंट फंक्शन जैसी कई एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं इसमें रिमोट कनेक्टिविटी सेल्फ डायग्नोसिस ऑटो रीस्टार्ट एयर पुरीफिकेशन जैसी कई फीचर मिलते हैं और तो और इसमें ह्यूमिडिटी कंट्रोलर पीएम फाइन डस्ट फिल्टर और ऑटो क्लीन फीचर भी दिया गया है.
और तो और यह क्रम कंपनी का यह मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर अन्य विंडो और स्प्लिट एयर कंडीशनर की तुलना में 40% तक बिजली की बचत भी करेगा क्योंकि इसमें पावर सेविंग मोड ऑटो शटडाउन और को ऑडिबल साउंड लेवल मिलता है. कीमत की बात की जाए तो उसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 18000 रुपए से शुरू होती है जिस पर आप बैंक डिस्काउंट और किस्तों का ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.